मुंबई: 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ अब जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर आधारित इस फिल्म ने 6 दिनों के बाद अब 90 करोड़ रुपए के करीब की कमाई कर ली है, जी हां, अक्षय कुमार की ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, यही वजह है जो कि ये फिल्म उम्मीद से बेहतर कमाई करती दिखाई दे रही हैं, फिल्म ने पहले वीकेंड में 51 करोड़ से रुपए अधिक की कमाई की थी, जिसके बाद सोमवार को कामकाजी दिन के बावजूद इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, लेकिन 15 अगस्त के मौके पर एक बाद फिर फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और इसकी कमाई 20 करोड़ रुपए तक जा पहुंची, अब बुधवार को इस फिल्म ने 6.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 89.95 करोड़ रुपए चुकी है।
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही अक्षय की ये फिल्म भी 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, दरअसल फिल्म की कहानी है उत्तर प्रदेश के एक गांव में रहने वाले एक पंडित (सुधीर पांडे) की जिसके दो बेटे केशव (अक्षय कुमार) और नरु (दिवेंद्रयु) उसके साथ रहते हैं, केशव की कुंडली में दोषों का अंबार है इसलिए 36 साल उम्र होने के बाद भी उसका विवाह नहीं हो पाता, लेकिन प्रेम में बड़ी ताकत है, केशव की मुलाकात जया (भूमि पेडनेकर) से ट्रेन के टॉयलेट में होती है, जिसके बाद केशव का दिल दीवाना हो जाता है और कुंडली के सारे दोषों के निपटारे का जुगाड़ लगाते हुए वो जया को अपनी बीवी बनता है।
लेकिन केशव के आगे मुसीबत तब खड़ी हो जाती है, जब गांव की दूसरी औरतों की तरह जया खुले में शौच जाने से साफ मना कर देती हैं. क्योंकि गांव में शौचालय की सुविधा नहीं है और ना ही लोग इसके पक्षधर हैं, कुंडली में मौजूद दोषों का जुगाड़ तो केशव कर लेता है लेकिन समाज में फैली कुरीतियां को दूर कर क्या वह अपनी बीवी को वापस लेकर आ पाएगा? यही है फिल्म की पूरी कहानी।