गाजियाबाद: थाना इन्दरापुरम क्षेत्रांतर्गत श्री रघुनन्दन वर्मा निवासी सेक्टर-09 बसुनधरा की सेक्टर-05 बैशाली स्थित दुकान अलखनन्दा ज्वैलर्स पर 02 अज्ञात बदमाशों ने लूट का प्रयास किया, दुकानदारों के विरोध करने पर बदमाश फायर करके भागने लगे। फायरिंग से रघुनन्दन वर्मा घायल हो गये।
सूचना पर थाना इन्दरापुरम पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबन्दी करने पर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, आत्मरक्षार्थ पुलिस फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर गया, जिसे जनता के व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर दबोच लिया, जिससे वह बेहोश हो गया। पकड़े बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस एवं खोखा कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश एवं दुकान मालिक रघुनन्दन वर्मा को उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया। घायल बेहोश बदमाश की शिनाख्त अभिषेक उर्फ लवकुश निवासी ग्राम भरेडा जनपद आगरा के रूप में हुयी।
इस संबंध में थाना इन्दरापुरम पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अभिषेक उर्फ लवकुश निवासी ग्राम भरेडा जनपद आगरा
बरामदगी
1-एक तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस एवं खोखा कारतूस