गाजियाबाद: कार से लैपटाॅप निकाल कर भाग रहे बदमाशों की सूचना पर पुलिस द्वारा बैशाली मेट्रो पुल के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग से एक बदमाश वंेकटेस पुत्र काली नि0 चेन्नई हालपता मदनगीरी कालोनी थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली गोली लगने से घायल हो गया व उसका साथी बदमाश बब्लू फरार हो गया। बदमाशांे की फायरिंग से आरक्षी सुनीन घायल हो गया। पकडे़ गये बदमाश के पास से एक लेैपटाप, अपाची मोटर साइकिल, एक तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा 1 खोखा कारतूस बरामद किये गये। घायल आरक्षी व बदमाश को उपचार हेेतु अस्पताल भेजा गया।
इस संबंध में थाना इन्दिरापुरम पर मु0अ0सं0 1866/17 धारा 307/379/411 भादवि व 1867/17 25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-वंेकटेस पुत्र काली नि0 चेन्नई हालपता मदनगीरी कालोनी थाना अम्बेडकर नगर दिल्ली
बरामदगी
1- लूट का एक लेैपटाप
2-अपाची मोटर साइकिल
3-एक तमंचा 315 बोर, 3 जिन्दा 1 खोखा कारतूस
