मुंबई: 4 फरवरी यानि की वर्ल्ड कैंसर डे जीवनशैली में बढ़ती विसंगतियों के कारण देश में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तंबाकू सेवन, धूम्रपान, खराब खानपान की वजह से कैंसर की बीमारी अपना विकराल रुप लेती जा रही है। इस बीमारी से हमारे जीवन पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर इसकी समय पर पहचान हो जाए तो इस बीमारी को समय पर दूर किया जा सकता है। इस बीमारी से ना सिर्फ आम नागरिक बल्कि हमारे कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अछूते नही रहे है। और कुछ लोग तो इस बीमारी की जंग आज भी लड़ रहे है। ऐसी कई अभिनेत्रियां भी है जो इस बीमारी की जंग लडकर अपनी जिंदगी को जीती है।
तो चलिए जानते है कि वह सेलेब्स आखिर है कौन..
मनीष कोइराला को साल 2012 में ओवरी कैंसर हुआ था। शुरुआत में उन्हे सिर्फ फूड पॉइजिंग लगी थी जिससे उनका पेट बार-बार फूलता था। उन्होने जब चेकअप करवाया तो पता लगा की उन्हे कैंसर है कैंसर से लड़ते हुए मनीषा साल 2017 में फिल्म डियर मामा से बॉलीवुड में एंट्री कर रही है।
ऋतिक रोशन के साथ अफेयर के बाद सुर्खियों में आई मैक्सिकन मॉडल बारबरा मोरी ब्रेस्ट कैंसर से पीडित रह चुकी है। हालकि बाबरा ने भी इस बीमारी को मात दिया था। बाबरा ने फिल्म काइट्स के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था।
बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड की कई एक्ट्रैस कैंसर से पीडित रह चुकी है हॉलीवुड की सुपर स्टार एंजेलिना जॉली को भी ब्रेस्ट कैसर हुआ था। लेकिन अपने दोनों ब्रेस्ट का ऑपरेशन करवाने के ये एक्ट्रैस सुर्खियों में रही।
70 की मशहूर एक्ट्रैस मुमताज भी कैंसर की बीमारी से पीडित रही है । साल 2000 में उन्हे 54 साल की उम्र में कैंसर हुआ था। मुमताज ने कीमो के साथ में स्विमिंग से न सिर्फ इस बीमारी को पीछे छोड़ा बल्कि अपने बढ़ते वजन पर भी काबू पा लिया था।