ज्योतिषशास्त्र में बुध को युवराज ग्रह भी कहा जाता है। आपकी कुंडली में बुध स्थिति निर्धारित करती है कि आपका व्यवहार, व्यक्तित्व और बुद्घि कैसी होगी। कुंडली में बुध अगर अच्छी स्थिति में है तो इससे व्यक्ति एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य से परिपूर्ण होता है। यही नहीं बुध की अच्छी दशा आर्थिक मामलों में कामयाबी दिलाता है।
अगर आपको लगता है कि आपकी सोचने समझने की शक्ति कमजोर है और कोई भी फैसला लेने में आपको समय लगता है तो इसका मतलब है कि आपका बुध ग्रह कमजोर है। कमजोर बुध वाले व्यक्ति कोई भी चीजें देर से समझ आती है और सही से बोल भी नहीं पाता। कुंडली में बुध की दशा को मजबूत करने के लिए ये उपाय आपकी मदद करेंगे।
- बुध कमजोर होने की स्थिति में रोज सुबह तुलसी के पत्तों का सेवन करें।
- हर बुधवार को भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं और इस दूर्वा को अपने पास रखें।
- कमजोर बुध से एलर्जी सहित कई तरह के त्वचा के रोग होते है। इसके लिए रोज सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं।
- इस ग्रह की कमजोर स्थिति में कान, नाक, गले की समस्या होने पर रोज सुबह गायत्री मंत्र का जाप करें और चांदी के चौकोर टुकड़े पर ऐ लिखवाकर गले में पहनें।
- ज्यादा से ज्यादा हरे कपड़े पहनने की कोशिश करें।
- कान, नाक और गले की समस्या से निजात पाने के लिए रोज सुबह स्नान के बाद पीला चंदन माथे, गले और सीने लगाएं।
- कड़ी मेहनत के बावजूद पढ़ाई में पीछे रह जाते हैं तो इसका कारण बुध की कमजोर स्थिति का होना है। इसके लिए पढ़ने की जगह पर हरे रंग की देव प्रतिमा लगाएं और खाने में थोड़ी सी मिर्च का प्रयोग करें।
source: Amar Ujala
6 comments