नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने एएफसी एशियन कप क्वालिफायर मुकाबले से पहले शुक्रवार को राष्ट्रीय सीनियर टीम के लिए 32 संभावितों की घोषणा कर दी।
भारतीय फुटबॉल टीम एशियन कप क्वालिफायर में किर्गिस्तान के खिलाफ 27 मार्च को बिश्केक के डोलोन ओमूरूजाकोव स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इससे पहले मुंबई में टीम अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी जिसमें सभी 32 संभावित तैयारियों के लिए उतरेंगे। गोलकीपर सुब्रत पाल को संभावितों में नहीं रखा गया है।
संभावितों में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ, अमरिंदर सिंह, रेहनेश टीपी।
डिफेंडर: प्रीतम कोटल, नीशू कुमार, लालरूआथारा, अनस एडाथोडिका, संदेश, सलाम रंजन सिंह, सार्थक गोलुई, जैरी लालरिनझुआला, नारायण दास, सुभाशीष बोस।
मिडफील्डर: जैकीचंद सिंह, उदांता सिंह, सेतियासेन सिंह, धनपाल गणेश, अनिरूद्ध थापा, जर्मनप्रीत सिंह,राउलिन बोर्जिस, मोहम्मद रफीक, कैविन लोबो, बिकाश जैरू, हालीचरण नारजारी।
फॉरवर्ड: हितेश शर्मा, बलवंत सिंह, जेजे लालपेखलुआ, सेमिनलेन डाउनगेल, एलेन डियोरी, मानवीर सिंह, सुमीत पासी।
समाचार जगत