18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इन 6 बल्लेबाजो के नाम हैं अपने पहले 100 एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड, जाने कौन से नंबर पर हैं कोहली का नाम

खेल समाचार

क्रिकेट की दुनिया में आजकल बहुत सारे धुरंधर रोजाना कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम आगे बढ़ाते हैं। इसमें आज हम भी एक रिकॉर्ड पर बात करने जा रहे हैं। क्या आपको पता है कि पहले 100 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी ने बनाए हैं। अगर आप नहीं जानते को इस न्यूज को पढ़िए और जानिए।

हाशिम अमला

अपने पहले 100 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला हैं। अमला ने अपने पहले 100 मैचों में 4808 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अमला अभी तक 158 वनडे मैचों कि 155 पारियों में 7381 रन बना चुके हैं इस दौरान उनका औसत 51.25 का रहा है। अमला ने अभी तक वनडे में 26 शतक और 34 अर्धशतक भी लगाए है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 159 रनों का रहा है।

डेविड वार्नर

इनके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर आते हैं उन्होंने अपने पहले 100 मैचों में 4217 रन बनाए हैं। वार्नर ने अभी तक 103 वनडे मैचों की 101 पारियों में 4307 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 44.40 का रहा है। वहीं वार्रनर अभी तक 14 शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 179 रन का रहा है।

गॉर्डन ग्रीनीज

वहीं तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडिज के गॉर्डन ग्रीनीज हैं जिन्होंने अपने पहले 100 मैचों में 4177 रन बनाए थे। वेस्ट इंडिज के इस पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 128 वनडे मैच खेले जिनमें उन्होंने 5134 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 45.03 का रहा और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 133 का था। उन्होंने अपने करियर में 11 शतक और 31 अर्धशतक लगाया।

जो रूट

इनके बाद चौथे नंबर पर इंग्लैंड के शानदार खिलाड़ी जो रूट का नाम आता है। जो रूट ने अपने पहले 100 वनडे मैचों में 4150 रन बनाए हैं। जो रूट ने आज ही ऑस्ट्रेलिया में चल रहे वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अपना 100 वनडे मैच खेला है। उन्होंने अभी तक 4150 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 51.71 का रहा है। रूट ने अपने करियर में 10 शतक और 25 अर्धशतक लगाया है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 133 रन का रहा है।

सर विवन रिचर्ड्स

जो रूट के बाद इस लिस्ट में वेस्ट इंडिज के सर विवन रिचर्ड्स हैं जिन्होंने अपने पहले 100 वनडे मैचों में 4146 रन बनाए थे। वेस्ट इंडिज के इस महान विश्वस्तरीय बल्लेबाज ने अपने करियर में 187 वनडे मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 167 पारियों में 6721 रन बनाए और उनका औसत 47 का रहा वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 189 रन का रहा था। उन्होंने अपने वनडे करियर में 11 शतक और 45 अर्धशतक लगाया था।

विराट कोहली

इन सभी खिलाड़ियों के बाद इस लिस्ट में भारत के वर्तमान में सबसे बेहतर बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने भी अपने पहले 100 वनडे मैचों में 4107 रन बनाकर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वैसे तो इनके बारे में आजकल हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी सबकुछ जानता है फिरभी हम आपको बताते हैं। विराट कोहली ने अबतक अपने 202 वनडे मैचों की 194 पारियों में 9030 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका 55.74 का जबरदस्त औसत रहा। वहीं वो अपने करियर में अब तक 32 शतक और 45 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन का है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। कोहली को साल 2017 के लिए आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिला है।

SPORTZWIKI

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More