मुंबई: इरफान खान की अपकमिंग फिल्म ‘ब्लैकमेल’ का नया गाना ‘बदला’ रिलीज हो गया है। इरफान और कीर्ति कुल्हारी की यह फिल्म 6 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर को रिलीज किया गया था, जिसे लोंगो ने खूब पसंद किया है।
‘बदला’ से पहले इस फिल्म के दो गाने ‘हैप्पी-हैप्पी’ और गुरु रंधावा का ‘पटोला’ रिलीज किया जा चुका है। फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के तीसरे गाने ‘बदला’ में इरफान खान, संगीतकार अमित त्रिवेदी और रैपर डिवाइन के साथ दिखाई दे रहें हैं। इस गाने में इरफान खान हर चीज को हथौड़े से तोड़ते हुए नजर आ रहें हैं। फिल्म के इस गाने में इरफान खान का किरदार काफी गुस्से में दिखाई दे रहा है, जो अपनी पत्नी और उसके प्रेमी से बदला लेना चाहता है। इस गाने के पूरे वीडियो में इरफान बदला लेने की भावना से घिरे हुए नजर आ रहें हैं।
निर्देशक अभिनव देव के द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में इरफान के साथ कीर्ति कुल्हारी और अरुणोदय सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म में दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रद्मुम्न सिंह मॉल और गजराज राव जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
बता दें कि इन दिनों इरफान खान ‘न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर’ नामक बीमारी से जूझ रहें हैं। इरफान ने शुक्रवार को खुद अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया साइट पर शेयर कर जानकारी दी है। हालांकि, इरफान खान की बीमारी का असर फिल्म की रिलीज पर नहीं पड़ेगा। फिल्म के निर्देशक अभिनय देव ने कहा- ‘हम हाल ही में इरफान से मिले थे और उन्होंने हमें ‘ब्लैकमेल’ को शानदार तरीके से रिलीज को करने के लिए कहा है। इरफान ने कहा कि उनकी ख़राब तबियत के कारण फिल्म की रिलीज प्रभावित नहीं होनी चाहिए।’ खैर, फिलहाल आप सुनिए इरफान की नई फिल्म का गाना ओर इस दमदार एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी कीजिए। आपको ये गाना कैसा लगा ये हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें।
Bollywood Life