प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से इरफान की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें फैल रही हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और उनमें जरा भी सच्चाई नहीं है. हम उनके परिवार और दोस्त के तौर पर एक बार फिर से मीडिया के सदस्यों से समर्थन और प्रार्थनाओं की गुजारिश करते हैं. पिछले महीने, इरफान ने बताया था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से ग्रस्त हैं. यह एक दुर्लभ प्रकार का कैंसर है जो शरीर के विभिन्न हिस्सों को निशाना बना सकता है, इरफान इस समय अपनी बीमारी के इलाज के लिए देश से बाहर हैं.

इन दिनों इरफान की फिल्म ब्लैकमेल सिनेमाहॉल में खूब धूम मचा रही है. फिल्म ब्लैकमेल अबतक कुल मिलाकर 14.42 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है. इस फिल्म को क्रिटिक्स की भी काफी तारीफ मिली है.