23.7 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

इरमा तूफान का कहर जारी, भारतीय दूतावास ने प्रवासी भारतीयों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

इरमा तूफान का कहर जारी, भारतीय दूतावास ने प्रवासी भारतीयों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
देश-विदेश

वाशिंगटन. अमेरिका में भारतीय दूतावास ने इरमा तूफान के मद्देनजर भारतीयों की मदद के लिए 24 घंटे चलने वाली एक हेल्पलाइन की शुरूआत की. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि वहां भूस्लखन होने पर फ्लोरिडा में प्रलयकारी प्रभाव हो सकते हैं. इरमा तूफान की तैयारियों पर एक समीक्षा बैठक के बाद अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना ने पीटीआई से कहा ‘‘हम घटनाक्रमों पर मिनट प्रति मिनट नजर रख रहे हैं. हमने हॉटलाइन्स स्थापित की हैं. हम फ्लोरिडा क्षेत्र के नेताओं के साथ संपर्क में है.

हॅाटलाइन नम्बर 202-258-8819

सरना ने कहा हमने न्यूयार्क में हमारे महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को मदद के लिए अटलांटा की ओर जाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि आपात पासपोर्ट और वीजा सेवाएं उपलब्ध हों. इस बीच, फ्लोरिडा में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकियों ने, उस जगह से हटने के अमेरिकी अधिकारियों के आदेश के बावजूद वहीं रहने का फैसला किया है.

इरमा तूफान फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है. भारतीय अमेरिकियों के कई होटल फ्लोरिडा में हैं. इन लोगों ने अपने होटल लोगों की मदद के लिए खुले रखे हैं. इसी तरह मंदिरों और सामुदायिक भवनों को भी खुला रखा गया है. भारतीय गैर लाभकारी संगठन जैसे सेवा आदि तूफान से प्रभावित लोगों को भोजन तथा अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराने की तैयारी कर रहे हैं.
वर्ष 2101 की जनगणना के अनुसार, फ्लोरिडा के मियामी फोर्ट लाउडेरडेल वेस्ट पाम बीच इलाके में इरमा का सर्वाधिक असर पड़ने की आशंका है. इस जगह पर भारतीय अमेरिकियों की संख्या 40,000 से अधिक है. समझा जाता है कि इरमा तूफान कल सुबह तक फ्लोरिडा पहुंचेगा. इरमा के मद्देनजर प्रशासन ने फ्लोरिडा में 60 लाख से अधिक लोगों को वहां से हटने के लिए कहा है. इनमें हजारों की संख्या में भारतीय अमेरिकी हैं.

 

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More