नई दिल्ली: इस्पात एवं खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कल नई दिल्ली में इंडियन चैंबर आफ कामर्स द्वारा आयोजित चौथे भारतीय खनिज एवं मेटल फोरम-2015 का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करेंगे। घरेलू आर्थिक विकास बढ़ने से धातु की खपत में वृद्धि होगी। केंद्र में स्थिर सरकार बनने से कारपोरेट और उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ा है। विभिन्न संरचनात्मक और कारोबार सुलभ सुधार होने से चरणबद्ध तरीके से आर्थिक विकास पटरी पर आएगा। सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि से इस्पात, अल्यूमिनियम तथा तांबा जैसे विभिन्न आधार धातुओं की मांग बढ़ेगी। सकल घरेलू उत्पाद वित्त वर्ष 2015 की दो तिमाहियों में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में काफी सुधरा है। इसके अतिरिक्त ब्याज दरों में कटौती से ऋण उठाव बढ़ेगा और संपूर्ण माहौल में सुधार होगा।
इस बैठक को श्री नरेंद्र सिंह तोमर के अलावा खान मंत्रालय के सचिव डा. अनूप के पुजारी, कोयला मंत्रालय के सचिव श्री अनिल स्वरूप, एनएमडीसी के सीएमडी श्री नरेंद्र कोठारी, केआईओसीएल के सीएमडी श्री मलय चटर्जी तथा वीसा स्टील के वीसी और एमडी श्री विशाल अग्रवाल भी संबोधित करेंगे।
मुथ्य अतिथि श्री नरेंद्र सिंह तोमर इंडियन चैंबर आफ कामर्स तथा अनेर्स्ट एण्ड यंग द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किया गया नालेज डाक्यूमेंट भी जारी करेंगे।