केरल में एक कुली ने स्टेशन के फ्री वाईफाई की मदद सिविस सर्विस परीक्षा पास कर ली। एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम करने वाले श्रीनाथ के. की कहानी इतनी ही प्रेरणादायक है। श्रीनाथ ने केरल पब्लिक सर्विस कमीशन, केपीएससी की लिखित परीक्षा पास की है। आशचर्य की बात यह है कि इसकी तैयारी के दौरान वे अपना काम करते हुए स्मार्टफोन और ईयरफोन के सहारे पढ़ाई करते रहे।
तीसरी बार में हुए पास
श्रीनाथ का कहना है कि वे तीसरी बार में इस परीक्षा में बैठे हैं। लेकिन पहली बार उन्होंने स्टेशन के वाईफाई का उपयोग किया। उन्होंने बताया कि वे बस अपने ईयरफोन कान में लगाकर अपनी पठन सामग्री सुनता रहते था। फिर लोगों का सामान इधर-उधर पहुंचाने के दौरान दिमाग में ही अपने सवाल हल कर लेते थे। इस तरह वह काम के साथ-साथ पढ़ाई कर सके।
उनका कहना है कि स्टेशन में मौजूद वाईफाई ने उनकी तरक्की के रास्ते खोल दिए है। इसके बदौलत वे किताबें खरीदने पर होने वाले एक बड़े खर्च से बच गए। साथ ही अभ्यास प्रश्नपत्रों को सुलझाने व परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने में भी वाईफाई की मदद मिली।
Live हिन्दुस्तान