गर्मियों में अपनी स्कीन को नमीयुक्त व कोमल बनाए रखना बेहद ज़रूरी है। खरबूजे में फोलिक अम्ल होने के कारण, इससे मृत स्कीन की गहरी परत हटाने में मदद मिलती है, जिससे स्कीन से गंदगी वमिट्टी हटाने में मदद मिलती है।
असल में खरबूजे में फॉलिक एसिड होता है, जो आपकी स्कीन को चमकदार बना कर उसमें झुर्रिया आने से रोकता है, इसका विटामिन सी स्कीन में फ्री रेडिकल ग्रोथ को रोकता है इसलिए आप सैदव जवां दिखती हैं। खरबूजे के इस्तेमाल से स्कीन को अलावा नमी मिल जाती है, जो इसे हमेशा कोमल बनाए रखने में मददगार होती है व खरबूजे के नियमित प्रयोग से स्कीन की टोन सही बनी रहती है।
विधि : थोड़ा-सा खरबूजा लेकर उसे चम्मच की मदद से दबाते हुए पेस्ट बना लें । अब इस पेस्ट में थोड़ा नींबू का रस मिलालें व पूरे चेहरे पर लगा लीजिए । इस मिलावट को चेहरे पर बराबर फैलाएँ व 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें । सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोकर थपथपा कर सुखा लें । अगर आप चाहे तो खरबूज में ओटमिल व दही को सामान मात्रा में मिलाकर अपने चेहरे पर लगा लें व 10 मिनट बाद अपना चेहरा धो लें, इससे आपके चहरे पर चमक आती है ।
News Express24