इस माह यानी मार्च के आखिरी सप्ताह में 29 मार्च से सभी प्रमुख बैंक लगातार चार दिन तक बंद रहेंगे। इसलिए जरूरी है कि आप माह लास्ट डेट का इंतजार करने से पहले ही अपने जरूरी काम निपटा लें।
बैंकों की यह लंबी छुट्टी किसी हड़ताल की वजह से नहीं है, बल्कि यह छुट्टी त्यौहारी सीजन के चलते हो रहा है। हालांकि 4 दिन की बैंकों की छुट्टी के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे।
4 दिन तक इसलिए बंद रहेंगे बैंक
दरअसल 29 मार्च को महावीर जयंती है और फिर 30 मार्च को गुड फ्राइडे। इन दोनों दिनों राजकीय अवकाश रहेगा। इसके बाद 31 को माह का आखिरी शनिवार है। चूंकि यह माह का पांचवां शनिवार होगा इसलिए बैंक बंद नहीं होंगे लेकिन किसी प्रकार का लेने देन भी नहीं होगा। इसके बाद एक अप्रैल को रविवार है जो कि सप्ताहिक अवकाश है।
एटीएम में हो सकती है कैश की कमी-
चूंकि ज्यादातर लोगों की सैलरी माह के आखिरी दिन आती है। लेकिन लगातार कई दिन तक बैंक बंद होने से एटीएम में कैश की कमी हो सकती है। इसलिए सलाह है कि आप अपने जरूरत के काम छुट्टियों से पहले ही निपटा लें।
हिन्दुस्तान