बांग्लादेश: सोशल वेबसाइट्स के साथ-साथ सोशल मैसेजिंग ऐप्स भी हमारी दिनचर्या से जुड़ गए हैं परंतु अगर इन मैसेजिंग ऐप्स पर बैन लगा दिया जाए। बांग्लादेश सरकार द्वारा ऐसा ही कदम उठाते हुए पांच सोशल मैसेजिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बांग्लादेश दूरसंचार नियामक आयोग (बीटीआरसी) द्वारा सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप, वाइबर, लाइन, टैंगो और माईपीपल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बीटीआरसी सचिव मोहम्मद सरवर आलम द्वारा बीडीन्यूज24 डॅाट कॅाम को बताया गया है कि गृह मंत्रालय के अनुरोध पर इन एप्लीकेशन्स पर अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कई अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे संस्थाओं द्वारा कहा गया है कि 21 जनवरी की आधी रात के बाद मैसेजिंग ऐप्स को ब्लॉक करने के आदेश दिए गए थे।
रिपोर्ट के अनुसार आतंकियों और उग्रवादियों द्वारा आपसी बातचीत के लिए इन एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल किया जाता है और इन ऐप्स द्वारा भेजे गए मैसेज पर नजर रखना संभव नहीं था।
13 comments