मुंबई: आमिर खान जिनका असली नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है। आमिर खान देश के मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं, इसीलिए लोग उन्हें मिस्टर परफेक्शिनिस्ट के भी नाम से जानते हैं। आमिर वैसे तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन आमिर कई सालों से अवॉर्ड शो से नदारद हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पीछे एक एक्टर का हाथ है। आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी।
आमिर पिछले 26 साल से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। आमिर ने एक्टिंग का अपना सफर बचपन में ही शुरू कर दिया था। आमिर पहली बार अपने पिता की प्रोडक्शन कंपनी की फिल्म ‘यादों की बारात’ में नजर आए थे। इस फिल्म के 11 साल बाद आमिल फिल्म ‘होली’ में भी नजर आए थे, हालांकि उन्हें उस फिल्म से ज्यादा नाम नहीं मिला था।
मुख्य अभिनेता के तौर पर उन्होंने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से शुरूआत की, जो कि उस समय की बड़ी हिट फिल्मों में से एक है इस फिल्म को उनके अपने चचेरे भाई मंसूर खान ने बनाई थी। आमिर को इस फिल्म के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिला था।
आमिर ने ‘कयामत से कयामत तक’ भले ही धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन उनका कॅरियर उसके बाद कुछ खास नहीं रहा। आमिर की कई फिल्मों लगातार बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही थी। कई लोगों को लगा कि आमिर का कॅरियर अब खत्म होने वाला है।
फिल्म ‘जो जीता वो सिकंदर’ और ‘दिल’ ने उन्हें दोबोरा बॉक्स ऑफिस का राजा बना दिया। इस फिल्म के बाद ‘राजा हिंदुस्तानी’ ने उनके कॅरियर को एक अहम मोड़ दिया। इस फिल्म के बाद आमिर ने कभी पलट कर नहीं देखा।
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ ने दर्शकोंं का खूब दिल जीता। इस फिल्म के गानों ने भी खूब धमाल मचाया, लेकिन उसी साल आई यशराज की सफल फिल्मों में से एक ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के लिए शाहरूख को श्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला।
‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ के लिए शाहरूख को श्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिलने से आमिर इस कदर नाराज हुए की वह उसी वक्त फिल्मफेयर से चले गए। और तब से लेकर आजतक आमिर ने किसी भी अवॉर्ड शो में हिस्सा नहीं लिया।
GYANHIGYAN