मुंबई: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा 11 दिसंबर को हमेशा के लिए एक हो गए. दोनों सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लम्बे समय से दोनों के शादी को लेकर अटकले लगाईं जा रही थी और आखिरकार दोनों ने सात फेरे ले ही लिए. विराट की शादी में सिर्फ ख़ास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल हुए इस शादी को पूरी तरह से सीक्रेट रखा. शादी की पक्की खबर तब आई जब दोनों एक-दूसरे के हो चुके थे. अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर विरुषा की शादी को इतना सीक्रेट क्यों रखा गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट और अनुष्का ने आदित्य चोपड़ा के कहने पर भारत में नहीं बल्कि इटली में शादी की. बता दें, आदित्य चोपड़ा ने रानी मुख़र्जी से इटली में ही शादी की थी. एक अखबार के अनुसार, “यह उनका (आदित्य चोपड़ा) ही आइडिया था कि विराट और अनुष्का इटली में शादी करें. उन्होंने दोनों की सलाह दी कि यहां (भारत) शादी करने से यह मीडिया की वजह से तमाशा भी बन सकती है.” अनुष्का ने आदित्य की बात को मानते हुए यही फैसला लिया.
21 दिसंबर में दिल्ली के होटल ताज डिप्लोमेटिक एंक्लेव के दरबार हॉल में इनकी शादी का भव्य रिसेप्शन होगा. वहीं 26 दिसम्बर को फिल्मी और बॉलीवुड की कई हस्तियां मुबंई में विराट और अनुष्का के साथ जश्न मनाएंगी.
India