मुंबई: सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ 23 जून को रिलीज़ हुई. फिल्म बेहद इमोशनल है जिसमें बताया गया है कि किसी भी देश को जंग से दूर रहना चाहिए क्योंकि इसमें कई अपने खो जाते हैं. फिल्म में कई सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देख कर आंखों से आंसू निकल जाते हैं. दबंग और कबीर खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. दोनों इसके पहले ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ में काम कर चुके हैं. फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीद थी लेकिन फिल्म लोगों की उमीदों पर खरी उतरती नहीं दिखाई दे रही है. ना केवल फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से ज्यादातर खराब रिव्यू मिला बल्कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी उम्मीद से काफी कम है.
मीडिया में हर जगह ‘ट्यूबलाइट’ के कम कलेक्शन की चर्चा जोरो पर हैं. लोग 4 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख फिल्म के भविष्य का अनुमान लगाने लगे हैं. फिल्म इस बार ईद पर नहीं बल्कि रमजान के दौरान रिलीज़ हुई है. उम्मीद की जा रही थी कि चौथे दिन यानी ईद पर फिल्म अच्छी कमाई करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने चौथे दिन भी ठीक ठाक कमाई ही की.
फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 21.15 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे दिन शनिवार को 21.17 करोड़ और संडे को 22.45 का बिजनेस. चौथे दिन फिल्म की कमाई 19.09 करोड़ हुई. कूल मिलाकर सलमान खान की ‘ट्यूबलाइट’ ने 4 दिन में 83.86 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
What's surprising is that #Tubelight hasn't crossed ₹ 30 cr *on a single day* till now… Not on Sun… Not even on Mon [Eid holiday]…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2017
#Tubelight has underperformed on Eid… Generally, Salman films set new records/do roaring biz on Eid, but it's an exception this time…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2017
फिल्म चार दिन में भी 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई है. हैरानी की बात तो ये है कि फिल्म ने एक भी दिन 30 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया. हो सकता है पांचवे दिन फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.