नयी दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने भारत सरकार की ओर से वर्ष 2016-17 के लिए ईसीजीसी लिमिटेड से 72.50 करोड़ रुपये का लाभांश प्राप्त किया। ईसीजीसी ने निर्यातकों और बैंकों के 865 करोड़ रुपये के दावों के निपटारे के बाद 407 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ कमाया है। अप्रैल 2017 से निर्यातकों को 17 प्रतिशत की औसत छूट देने की शुरुआत किए जाने के बावजूद सकल प्रीमियम आय 4 प्रतिशत घट गई। कंपनी की निवल संपत्ति (नेटवर्थ) बढ़कर 3619 करोड़ रुपये हो गई, जबकि निवेश राशि 8025 करोड़ रुपये आंकी गई।
ईसीजीसी 20 उत्पादों की पेशकश करता है और निर्यातकों को 12000 कवर प्रदान करता है। इसी तरह ईसीजीसी बैंकों को 11 उत्पादों की पेशकश करते हुए 23,600 खातों को कवर करता है। ईसीजीसी के उपभोक्ताओं में 85 प्रतिशत एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) हैं। ईसीजीसी के पास तकरीबन 4,00,000 विदेशी खरीदारों का डेटाबेस है, जिनमें से 1,20,000 खरीदार सक्रिय हैं और जिनके लिए समग्र सीमा 1,25,000 करोड़ रुपये है।
11 comments