देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एस.जी.एन.दून वेल स्कूल मैदान, रेसकार्स में उत्तरांचल पंजाबी महासभा देहरादून द्वारा आयोजित लोहड़ी मेला कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने पंजाबी समाज को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि लोक कला एवं लोक संस्कृति को बचाए रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है। यह एक अच्छी शुरुआत है। उन्होंने पंजाब से आये हुए विभिन्न कलाकारों का उत्तराखण्ड में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकारों ने बहुत अच्छी प्रस्तुतियां दी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को मजबूती प्रदान करते हैं। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम भारत की एकता का प्रतीक है। अपनी भाषा अपनी बोली को जीवित रखना हमारा कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोली भाषाओं को संरक्षण मिलना चाहिए। सरकार का दायित्व है कि अपनी बोली भाषाओं एवं संस्कृति को संरक्षण दें। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने पंजाबी महासभा की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।