देहरादून: मा0 वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत जी ने पैसिफिक होटल, सुभाष रोड, देहरादून में उत्तरांचल सिनेमा फेडरेशन द्वारा आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से सिनेमा हॉल के रख रखाव पर होने वाले खर्च के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। सिनेमा हॉल के रख-रखाव पर होने वाले अत्यधिक खर्च होने के कारण उत्तरांचल सिनेमा फेडरेशन ने अनुरक्षण शुल्क को सामान्य हॉल में 3ः00 रूपये से बढ़ाकर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर 8ः00 रूपये और वातानुकूलित सिनेमा हॉल में 11ः00 रुपये किया जाय। सिनेमा हॉल के मालिकों ने मा0 मंत्री जी के सामने यह मांग रखी।
उत्तराखण्ड का सिनेमा कारोबार लगातार घाटे में चल रहा है और 70 सिनेमा हॉलों में से अब तक 48 सिनेमा हॉल बंद हो चुके हैं और शेष 22 सिनेमा हॉल आज की गला काट प्रतिस्पर्धा में पिछडते जा रहे हैं। सिनेमा हॉल के मालिकों ने अपनी व्यथा मा0 वित्त मंत्री जी के सामने रखते हुए उनके हितों को सुरक्षित करने की मांग की। सिनेमा हॉल के मालिकों ने मा0 मंत्री जी को बताया कि अनुरक्षण शुल्क बढ़ाने से न टिकट के दामों में कोई वृद्धि नहीं होगी और न ही सरकार को दिये जाने वाले राजस्व में कोई कमी आयेगी। उन्होंने बताया कि उक्त धनराशि अभी तक फिल्म वितरकों की जेबों में चली जाती है। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि जीएसटी आने से 17 तरह के विभिन्न टैक्स अब एक ही रूप में आ गये हैं और लगभग सभी तरह की दरों में कमी आई है। इस अवसर पर सिनेमा मालिकों ने मा0 मंत्री जी से मांग की कि जीएसटी आने से पूरे देश के टैक्स एक ही स्लैब में आ गये हैं तो हमसे शो टैक्स क्यों वसूला जा रहा है, शो टैक्स भी बंद होना चाहिए। इस पर मा0 मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि इस समस्या को हल किया जायेगा।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि श्री प्रकाश पन्त जी, चेयरमैन श्री दीपक नागलिया, सिनेमा फेडरेशन के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, सुयश अग्रवाल, राम मल्होत्रा, अशोक अग्रवाल और सभी सिनेमाघरों के मालिक उपस्थित थे।