पुलिस महानिदेशक,उत्तराखंड के द्वारा पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 से उत्तराखंड पुलिस को ट्विटर एवं फेसबुक के संचालन हेतु प्रशिक्षण दिये जाने के संबंध में पत्राचार किया गया।
पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 के निर्देशानुसार दिनांक 23.06.2017 को मुख्यालय उत्तराखंड पुलिस से आये उ0नि0 श्री वेद प्रकाश थपलियाल, वायरलेस एचओे श्री गोविन्द सिंह गड़िया, आरक्षी अमित सती, आरक्षी शमी बक्स को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक परिसर में ट्विटर एवं फेसबुक के संचालन हेतु प्रशिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण के दौरान उन्हें ट्विटर एवं फेसबुक पर प्राप्त होने वाली शिकायत के निस्तारण के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। उत्तराखंड पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रशिक्षण के उपरांत उ0प्र0 पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।