संवाद सहयोगी, पौड़ी : सितोनस्यूं क्रीड़ा समिति की पहल पर कोट के मिनी स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का खिताब उत्तराखंड पुलिस के नाम रहा। वहीं ग्रामीण स्तर का खिताब मेजबान कोट की टीम ने जीता।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना का परिचय देने की बात कही और समिति को 11 हजार की राशि देकर आर्थिक सहयोग दिया। रेफरी की सीटी बजते ही ठीक दो बजे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची उत्तराखंड पुलिस व डीएफए पौड़ी की टीम मैदान में उतरी। कुछ पलों में खेल का रोमांच शुरू हो गया। शुरू में खेल कुछ धीमा रहा, लेकिन करीब पंद्रह मिनट पर मैदान में तेजी बढ़ती गई। खेल के 22वें मिनट में उत्तराखंड पुलिस के सेंटर फारवर्ड सौरभ रावत ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि इस गोल से पौड़ी की टीम अपने पूरे धैर्य के साथ खेलती रही। लेकिन, मध्यांतर का खेल पूरा होने से ठीक पहले पुलिस की टीम से अरुण देवली ने एक जोरदार शॉट को नेट के भीतर पहुंचा दिया। पहले हाफ में पुलिस की टीम को दो गोल की बढ़त मिल गई। मध्यांतर के समय पौड़ी की खिलाड़ियों ने भी पहले बराबरी और फिर जीत को लेकर फिर से रणनीति बनाई और पूरे जोश के साथ दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ। पौड़ी के खिलाड़ियों ने मैच में लौटने के काफी प्रयास किए। लेकिन, पुलिस की मजबूत रक्षापंक्ति व गोल कीपर की एकाग्रता को भेद नहीं पाए। इसी बीच पुलिस की ओर से वीर सिंह ने एक लंबे शॉट को गोल में तब्दील कर दिया। पौड़ी के खिलाड़ी आखिरी क्षण तक गोल के लिए जूझते रहे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए और फुटबाल का राज्य स्तरीय खिताब उत्तराखंड पुलिस ने अपने नाम कर लिया। मैच के निर्णायक सुरेंद्र सिंह रावत, अजय जैन, ललित बिष्ट थे। पुलिस की टीम से सौरभ रावत मैन आफ द टूर्नामेंट, वीरेंद्र सिंह बेस्ट गोलकीपर, ग्रामीण स्तर में ओजली के शैलेंद्र प्लेअर आफ द टूर्नामेंट व टीटू को बेस्ट गोलकीपर घोषित किया गया। विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरस्कार बांटे। आयोजन की सफलता में सहयोग को समिति के अध्यक्ष सुनील लिंगवाल, उपाध्यक्ष तामेश्वर आर्य, आलोक चारू, सुदर्शन सिंह आदि ने सभी का आभार जताया। अनिल कुमार ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया।
11 comments