देहरादून: सरस्वती विद्यामंदिर, दून पब्लिक स्कूल भानियावाला और सरस्वती विद्यामंदिर डोईवाला देहरादून में “युवा संवाद” कार्यक्रम आयोजित हुआ। देहरादून में मानवाधिकार संरक्षण समिति और सजग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्र स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जो विद्यामंदिर भानियावाला, दून पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्यामंदिर डोईवाला देहरादून में हुआ. कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी के द्वारा प्रारम्भ हुआ जिसमे उन्होंने राष्ट्र प्रेम, समाज में बच्चों में फ़ैल रही नशाखोरी, माता-पिता के प्रति आज के युवाओं का कर्तब्य और देश की सुरक्षा में लगे जवान के प्रति सम्मान तथा देश की ज्वलंत समस्याओं में जल, जंगल, जमीन, जन , शिक्षा , स्वास्थ्य , परिवहन, पलायन, सुशासन, कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा तथा संस्कृति और सभ्यता के बिषयों पर अपने विचार रखे तथा युवाओं को जागरूक किया। युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं ने भी खुलकर अपने विचार रखे जिसमें राष्ट्र सुरक्षा में युवाओं की भूमिका और अन्य संवाद से जुड़े हर बिषय पर अपने अपने विचार रखे। कुछ युवाओं ने पलायन पर गम्भीर चिंता भी ब्यक्त की तो कुछ ने संस्कृति और संभ्यता को बचाने की बात कही युवाओं ने देश की वर्तमान समय में चल रहे ज्वलंत बिषयों पर युवा संवाद में निर्भीकता से अपनी राय रखी। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रतिभाग करने वाले विशिष्ठ सभी स्कूलों के बच्चों को समिति के माध्यम से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्कूलों के अध्यापकों ने अपने संबोधन में समिति के कार्यों को सराहा तथा युवाओं के लिए इस तरह के जागरूकता परक कार्यक्रमों को अति आवश्यक बताया. कार्यक्रम में शशि मोहन उनियाल, एस. एल. रतूड़ी, शक्ति प्रसाद भट्ट,महेश चंद गुप्ता, शांति असवाल, मिनाक्षी नेगी, दिनेश भट्ट,सौरभ डोभाल, मदन रावत,ज्योति प्रसाद उनियाल, पूनम पैनूली,अन्नू त्रिपाठी, अनीता नैथानी, आशीष राणा, राहुल नेगी, ज्योति अग्रवाल, अंजना रावत, दीपक रावत, संतोष थपलियाल, ममता सैनी, चंदर शेखर, पंकज सेमवाल सहित सजग इंडिया टीम के कोडिनेटर सुभाष बिजल्वाण, गणेश नैथानी, राम सिंह नेगी, दीपक डसीला नागेन्द्र सजवाण ने उपरोक्त विषय में अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यक्रम में लगभग 1500 से भी अधिक बच्चों ने व्यशनमुक्त एवं स्वच्छ भारत बनाने की प्रतिज्ञा ली और मानवाधिकार समिति की सदस्यता भी ग्रहण की।