देहरादून: उत्तराखंड में मानसून के आगमन की घोषणा करते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 60 घंटों में कुछ जगहों, विशेष कर कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है ।
यहां स्थित मौसम केंद्र द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि उत्तराखंड में अनेक स्थानों पर कल एक जुलाई को दक्षिण पश्चिमी मानसून पहुंच गया ।
मौसम का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए कहा गया है कि उत्तराखंड में अगले 60 घंटों में कुछ जगहों, विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है ।
वैसे मानसून आने से पहले ही अधिकांश स्थानों पर हो रही मानसून पूर्व बारिश से प्रदेश में मौसम खुशगवार बना हुआ है ।