देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित द अल्टीमेट उत्तराखंड हिमालयन एमटीबी चैलेंज के तीसरे संस्करण का मसूरी में समापन के बाद रविवार को एमटीबी में भाग लेने वाले 15 देशों से आये और भारतीय सभी 56 बाइक राइडर्स को प. दीनदयाल उपाध्याय पर्यटन भवन में पुरस्कार से सम्मानित किया गया। माउंटेन बाइकिंग के तीसरे संकरण का आगाज आठ अप्रैल को नैनीताल से हुआ था। साइकिल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तकनीकी सहयोग से हुयी माउंटेन बाइकिंग में राइडर्स ने 10 जिलों की दुर्गम व सर्पीली राहों के साथ जंगलो के बीच से कठिन रास्तों को पार करते हुए नैनीताल से शुरू होकर मसूरी में ख़तम किया। पर्यटन भवन में समापन समारोह के मुख्य अतिथि मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान विदेशी राइडर्स ने भी अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने बताया कि लंबे समय के दौरान उत्तराखंड के प्राकर्तिक नजारों ने उन्हें अभिभूत किया। भारतीय लोगों और खाने की तारीफ करते हुए उन्होंने अगले वर्ष एक बार फिर एमटीबी चैलेंज में आने का वादा किया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि गणेश जोशी ने ओवरआल पुरुष व महिला और राष्ट्रीय पुरुष वर्ग में प्रथम तीन स्थान हासिल करने वाले राइडर्स को पुरस्कृत किया। इसके अलावा सात अलग-अलग चरणों के ओवरआल व राष्ट्रीय वर्ग के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सचिव पर्यटन शैलेश बगोली, अपर सचिव इवा आशीष श्रीवास्तव, निदेशक अवस्थापना आरके जोशी, सीमा शर्मा आदि मौजूद रहे।
ये रहे विजेता
ओवरआल वर्ग पुरूष इलीट
• प्रथम- ऑस्कर मौरिसिऔ पाचो मेलो- कोलंबिया- 80 हज़ार रुपये व ट्राफी
• द्वितीय – स्टेफान- स्वीडन- 50 हज़ार रुपये व ट्राफी
• तृतीय- किरिल कजानसेव- कजाकिस्तान- 40 हज़ार रुपये व ट्राफी
ओवरआल वर्ग महिला इलीट
• प्रथम- हाना वेरहेल्स- उक्रेन- 80 हज़ार रुपये व ट्राफी
• द्वितीय- इल्डा परेरा- पुर्तगाल- 50 हज़ार रुपये व ट्राफी
• तृतीय- इरीन ग्रीने- न्यूजीलैंड- 40 हज़ार रुपये व ट्राफी
राष्ट्रीय वर्ग पुरुष इलीट
• प्रथम- रमेश आले- आर्मी- 80 हज़ार रुपये व ट्राफी
• द्वितीय- पुरन बहादुर प्रधान- आर्मी- 50 हज़ार रुपये व ट्राफी
• तृतीय- के वेंक्तेश्वरलु रेड्डी- आर्मी- 40 हज़ार रुपये व ट्राफी