देहरादून: सुभाष रोड स्थित पैसफिक होटल में उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड के तत्वाधान में जैव विविधता संरक्षण, रणनीति एवं कार्ययोजना विषय पर पदमश्री/हेस्को के संस्थापक एवं गांव बचाव आन्दोलन को नई दिशा देने वाले डाॅ अनिल जोशी की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डाॅ अनिल जोशी ने जैव विविधता के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि आज उत्तराखण्ड में जल और जंगल संकट में है तथा गांव की अनदेखी के कारण बड़े पैमाने पर शहरों की ओर लगातार पलायन जारी है। उन्होने कहा कि यदि सच्चे अर्थों में हमें जैव विविधता को संरक्षण करना है तो सबसे पहले हमें गांव को बचाना है तथा गांव को बचाने से तात्पर्य वहां के निवासरत वाशिदों को उनके मूलभूत अधिकार सुरक्षित करते हुए प्रकृति के साथ उनके रिश्तों को कायम करना होगा। उन्होने कहा कि एक ओर प्रदेश में लगातार आयुष प्रदेश की बात की जा रही है तो दूसरी ओर ग्रामीण आंचल में कोई भी हरबल उद्योग स्थापित नही किया गया है, जबकि राष्ट्रपिता महात्मागंधी ने भी कहा था कि यदि हमें प्रकृति के साथ जनमानस को सुरक्षित करना है तो विकास का रास्ता गांव से होकर गुजारना होगा, जिसकी शायद आज के समय में सबसे अधिक कमी महसूस की जा रही है।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि डाॅ बी.एस बर्फाल भूतपूर्व अध्यक्ष उत्तराखण्ड जैव विविधता बोर्ड एवं प्रमुख वन संरक्षक (सेवानिवृत्त) ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य में जैव विविधता अधिनियम 2002 के प्राविधानों के क्रियान्वयन हेतु वर्ष 2006 में जैव विविधता बोर्ड की स्थापना की गयी है तथा इस अधिनियम के प्रावधानों को लागू करने में प्राकृतिक तथा घरेलू वनस्पति तथा जीव जन्तुओं से सम्बन्ध रखने वाले विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।
गोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि डाॅ वी.बी माथुर, निदेशक भारतीय वन्यजीव संस्थान तथा प्रमुख वन संरक्षक (परियोजना प्रबन्धक) उत्तराखण्ड ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा गोष्ठी में वन विभाग, भारतीय वन्यजीव संस्थान सहित राष्ट्रीय तथा राज्य के जैव विविधता तथा वन्यजीव संरक्षण से जुड़े हुए विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।