ऋषिकेश: उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत जनजागरण शोभायात्रा का उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल जी ने आज नगर पालिका में नगर भ्रमण पर निकली शोभायात्रा का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पूर्व नगर पालिका के प्रांगण में मुख्य अतिथि के तौर पर शोभायात्रा के अवसर पर 25 विद्यालयों के 1500 छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा है कि संस्कृत भाषा वैज्ञानिक एवं मधुर भाषा है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि संस्कृत भाषा को बढ़वा देने के लिए उत्तराखण्ड विधान सभा में विभिन्न समितियों की तरह संस्कृत उन्नयन समिति का गठन किया जायेगा। श्री श्री अग्रवाल ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए उत्तराखण्ड विधान सभा में संस्कृत एवं हिन्दी भाषा में नाम पट्टिकाओं को लिखवाया गया है।
अपने सम्बोधन में श्री अग्रवाल ने कहा है कि देवभूमि उत्तराखण्ड में संस्कृत को आम बोलचाल की भाषा बाननी चाहिए। उन्होंने ऋषिकेश एवं हरिद्वार को संस्कृत नगर के रूप में विकसित करने की बात कही। इस अवसर पर ऋषिकेश नगर के पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा है कि नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत लगने वाले सभी बोर्ड हिन्दी के साथ-साथ संस्कृत भाषा में भी लिखवाया जायेगा। 18 अगस्त को हरिद्वार से प्रारम्भ हुई यह यात्रा उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों से होते हुए आज ऋषिकेश के हनुमान चैक आई0डी0पी0एल0 सम्पन्न होगी।
इस अवसर पर ऋषिकेश नगर के पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी के सचिव गिरधर सिंह भाकुनी, योगेश्वर ध्यानी, ओम प्रकाश पुर्वाल, सरोज डिमरी, इन्द्र कुमार गोदवानी, सरोज डिमरी, शान्तिधर बहुगुणा, जितेन्द्र भट्ट, सुभाष डोभाल, भारत भूषण पाण्डे, डा0 राधामोहन दास, सुशील नौटियाल, कैलाश व्यास आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन संस्कृत छात्र सेवा समिति के कार्यकर्ता संजू ध्यानी ने किया।