लखनऊ: दिनांक 04-07-2018 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को उत्तर प्रदेश एवं उड़ीसा प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्य मादक पदार्थ गांजा 12 कुंतल 40 किग्रा0 माल सहित जनपद चन्दौली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. मो0 आसिफ पुत्र छुन्नान हुसैन निवासी मेला हिसामपुर, थाना मैनाधेर, जनपद मुरादाबाद, उ0प्र0।
2. मो0 सफी पुत्र मो0 रफी, निवासी जोया, थाना डिडौली, जनपद अमरोहा, उ0प्र0।
बरामदगीः-
1. 12 कुंतल 40 किग्रा0 गांजा (मूल्य लगभग रूपये 03 करोड़ 40 लाख)
2. 100 अदद प्लास्टिक ड्रम (अवैध गांजे को ले जाने में प्रयोग किये जाने वाले)
3. रूपये 5640/- नगद।
4. 02 अदद मोबाईल फोन
5. 01 अदद ट्रक एल पी ट्रक सं0ः यू0पी0 24 बीएन 9472 (अवैध गांजे को एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवहन हेतु)
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थानः
दिनाक 04.07.2018, समय 04ः10 बजे स्थान राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 2 पर स्थित ग्राम भगवानपुर फटका के निकट, थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली, उ0प्र0।
विगत काफी दिनों से एस0टी0एफ0 उत्तर प्रदेश को आन्ध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, आसाम व छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से मादक पदार्थो की अन्तर्राज्यीय स्तर पर तस्करी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थीं। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन मे श्री विशाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 के निर्देशन में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है, जिसके द्वारा उड़ीसा व आन्ध्र प्रदेश राज्य से मादक पदार्थाे की तस्करी कर उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों मंे इसका विक्रय किया जाता है। इस सूचना को विकसित करते हुए इस गिरोह के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन के प्रयास तेज किये गये। इसी क्रम में दिनाॅकः 03-07-2018 को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा से 01 ट्रक एल पी ट्रक सं0ः यू0पी0 24 बीएन 9472 मादक पदार्थ गांजा की खेप लेकर चन्दौली के रास्ते से होते हुए आ रहा है।
इस पर एस0टी0एफ0 टीम की एक टीम गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 2 पर स्थित ग्राम भगवानपुर फटका के निकट, थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली, उ0प्र0 के पास पहुॅचकर घेराबन्दी की गयी। आज दिनांक 04-07-2018 को प्रातः 04ः10 बजे प्राप्त सूचनानुसार एक ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे टीम द्वारा रोका गया तथा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए उसमें सवार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी हुयी।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करते हैं, जिनका एक संगठित गिरोह हैं। तस्करी के इस गिरोह का जाल उड़ीसा से उत्तर प्रदेश राज्य समेत देश के अनेक प्रांतों में फेला हैं। पकड़े गये अभियुक्त उड़ीसा व आन्ध्र प्रदेश से उक्त बरामद मादक पदार्थ (गांजा) को देश के विभिन्न प्रान्तों में पहुंचाने हेतु लेकर आ रहे थे, जिन्हें पकड़ लिया गया।
उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सैयदराजा, जनपद चन्दौली पर मु0अ0सं0-168/2018 धारा 419/420/467/468/471/34 भादवि व 8/22 स्वापक औषधि और मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही हंै।