लखनऊ:विगत एक वर्ष से उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति बनायी है, इससे अपराधियों में कानून के प्रति भय उत्पन्न हुआ है। इससे अपराध में कमी आयी है और जनता में सुरक्षा की भावना आयी है ।
जनपद गौतमबुद्धनगर में पुलिस की इस नीति के परिणाम स्वरूप 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी शेरू भाटी पुत्र प्रताप सिंह भाटी निवासी ग्राम घंघौला थाना गे्रटर नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर ने दिनांक 26-03-2018 को थाना बिसरख पर एक अवैध पिस्टल 32 बोर, 4 जीवित कारतूस के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। अपराधी शेरू भाटी के विरूद्ध थाना बिसरख, कासना, गे्रटर नोएडा, दादरी, बादलपुर एवं जनपद बुलन्दशहर के थाना गुलावटी पर हत्या, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना बिसरख पर मु0अ0सं0 751/18 धारा 147/148/149/302/34/120बी भादवि व 7 क्रि0ला0ए0एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 रूपये का पुरस्कार घोषित था। यह थाना ग्रेटर नोएडा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
जनपद आजमगढ़ में कोतवाली पर दिनांक 26-03-2018 को अभियुक्त अरविन्द यादव पुत्र नौरंग यादव निवासी ग्राम बडागाॅव थाना सादात जनपद गाजीपुर एक 315 बोर देशी तमंचा के साथ आत्मसमर्पण कर दिया। अभियुक्त अरविन्द यादव के विरूद्ध थाना सादात जनपद गाजीपुर में कई संगीन मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त ने आत्मसमर्पण कर अपराध जगत छोड़ने की इच्छा व्यक्त की।
पुलिस की प्रभावी कार्यवाही से विगत एक वर्ष में पूरे प्रदेश में 7076 अभियुक्तों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर अथवा जमानत निरस्त कराकर स्वयं को कानून के हवाले कर दिया।