लखनऊ: उत्तर प्रदेश में किसानों एवं नौजवानों की समस्याओं से जमीनी स्तर पर रूबरू होने और उनके समाधान के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राज बब्बर- सांसद ने आज से समस्त उत्तर प्रदेश में ‘हक मांगो अभियान’ के अन्तर्गत ‘न कर्ज माफी-न रोजगार का मौका-प्रचण्ड बहुमत-फिर भी प्रचण्ड धोखा, के नारे के साथ प्रदेश भर में जाने के लिए अलीगढ़ से शुरुआत की।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राज बब्बर ने अलीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में किसानों एवं नौजवानों के मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि आज मैं कोई भाषण करने नहीं आया हूूं- बल्कि आपकी समस्याओं को सुनने आया हूँ।
संवाद में किसानों ने अपनी समस्याएं बताईं- जिसमंे आलू 450 रुपया प्रति कुन्तल बिक रहा है- जबकि लागत 700 से 800 रुपया प्रति कुन्तल आती है, किसान दूध 20 रुपये लीटर सब्जियां, मूंग और दूसरी दालें औने-पौने दामों में लागत मूल्य से कम में बेंचने को मजबूर हैं। किसानों ने मांग की उपरोक्त फसलों के लिए सरकार कोई कारगर खरीद नीति बनाये। किसानों ने प्रदेश के चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी के वादों को आज तक प्रदेश सरकार द्वारा न पूरा किये जाने की बात को भी पुरजोर तरीके से रखा और यह भी कहा कि बिना ब्याज के कर्जा भी नहीं मिल रहा है- सरकार के सारे दावे झूठे हैं। नौजवानों ने बताया कि वे बेरोजगारी से परेशान हैं, माँ-बाप हमारी शिक्षा-दीक्षा पर लाखों रुपया खर्च करते हैं और हम बेरोजगार हैं- ऐसे में शिक्षा पर पैसे की बर्बादी क्यों की जाय, बेरोजगारी चरम पर है- जबकि देश युवाओं का है।
श्री बब्बर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों और नौजवानों की हितैषी रही है-हमारे उपाध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी पूरे देश में किसानों और नौजवानों की समस्याओं को लेकर चिंतित हैं और देश के विभिन्न प्रान्तों में इनकी लड़ाई लड़ रहे हैं। प्रदेश मंे कांग्रेस पार्टी किसानों एवं नौजवानों की हर समस्या के निराकरण और उनका हक दिलाने तक संघर्षरत रहेगी।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि आज जिला कांग्रेस कमेटी अलीगढ़ के अध्यक्ष चैधरी बिजेन्द्र सिंह-पूर्व सांसद के नेतृत्व में आई.टी.आई रोड तथा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विवेक बंसल के नेतृत्व में धर्मपुर कोर्टयार्ड- अलीगढ़ में कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमंें प्रमुख रूप से श्री सतीश शर्मा, प्रतिमा सिंह, उपेन्द्र जाटव, अनुषेक, श्योराज जीवन बाल्मीकि सहित जिले के नेतागण शामिल हुए। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष कल आगरा, 17जून को गौतमबुद्ध नगर तथा 19जून को लखनऊ, 20जून को हमीरपुर तथा 21जून को कौशाम्बी जनपद में किसानों और नौजवानों की जिला-शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा आयोजित संवाद मंे शामिल होंगे।