लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर 15 गुरूद्वारा रकाबगंज, नई दिल्ली में विगत विधानसभा चुनाव 2017 लड़ चुके कांग्रेस प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री गुलाम नबी आजाद नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर, सांसद, अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 आदि वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री/प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि निकाय चुनाव केा लेकर पूर्व में 15अप्रैल को नई दिल्ली में एवं 16अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ में जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक हुई थी जिसमें मजबूती से निकाय चुनाव लड़ने की रणनीति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया था।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि आज की बैठक में हुए विचार-विमर्श में मुख्य रूप से पार्टी अपने बलबूते पर निकाय चुनाव लड़े या गठबन्धन के साथ, इस पर आपसी विचार-विमर्श हुआ जिसमें सर्वसम्मत से यह बात सामने आयी कि पार्टी को अकेले अपने बल पर चुनाव में उतरना चाहिए।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि निकाय चुनाव के सम्बन्ध में जो बैठक सम्पन्न हुई, इसके बाद पार्टी नेतृत्व एक विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा जिसको लेकर पार्टी प्रदेश के निकाय चुनाव में आम जनता के बीच जायेगी।