नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार के कार्यकाल के दौरान बड़े पैमाने पर पार्क बनाने के मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई है, और सरकार से चार हफ्ते में जवाब दाखिल करने के लिए कहा है।
दरअसल, यूपी सरकार ने जवाब देने के लिए और वक्त मांगा था, जबकि कोर्ट ने कहा, यह सही नहीं है कि आप बार-बार समय मांग रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना जवाब नहीं दाखिल किया है। इस पर याचिकाकर्ता ने लोकायुक्त की रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा कि वर्ष 2007 से 2011 के बीच मायावती सरकार ने 1,400 करोड़ रुपये मूर्तियों और पार्कों पर खर्च किए। याचिका में इस पैसे को बसपा से वसूलने की मांग की गई है।
10 comments