लखनऊ: महिलाओं के सशक्तिकरण, उनकी जागरूकता और लैंगिक समानता जैसे ज्वलंत विषयों को लेकर इस क्षेत्र में देश भर में काम कर रही जानी-मानी हस्तियों का राजधानी लखनऊ में 16 नवंबर को जमावड़ा होने जा रहा है। विधिक और सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाली ‘जस्प्रुडेंशिया’ सोसाइटी फॉर ट्रांसेंडेंस इन लॉ की ओर से डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी के अटल ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रही इस नेशनल सोशल समिट का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक करेंगे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, महिला कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण और पर्यटन मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी, विधि एवं न्यायमंत्री ब्रजेश पाठक, शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रवीर कुमार भी इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
नेशनल सोशन समिट के संयोजक और जस्प्रुडेंशिया के संस्थापक अध्यक्ष शुभम त्रिपाठी ने बताया कि प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी हेमवती नंदन बहुगुणा को समर्पित इस सोशल समिट में जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री रूना बनर्जी, पूर्व पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल, मुंबई की प्रख्यात अधिवक्ता आभा सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुनीता ऐरन, सामाजिक विषयों पर काम करने वाली प्रोफेसर प्रीति सक्सेना, प्रोफेसर शेफाली यादव, ख्यातिप्राप्त कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी, गुलाबी गैंग की संस्थापिका श्रीमती संपत पाल समेत महिलाओं की समस्याओं और लैंगिक समानता जैसे विषयों पर काम करने वाले अनेक चिंतक व सामाजिक कार्यकर्ता अपने विचार रखेंगे। इस मौके पर देश के अनेक भागों से आने वाले छात्र और अध्येता अपने अपने शोधपत्र भी प्रस्तुत करेंगे।