नई दिल्लीः उपभोक्ता कार्य विभाग इस वर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस डिजिटल बाजारों को ज्यादा पारदर्शी बनाये जाने की थीम के साथ मनायेगा। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सावर्जनिक वितरण और वाणिज्यिक मंत्री राम विलास पासवान समारोह का उद्घाटन करेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री कार्यालय में मुख्य सुरक्षा सूचना सलाहकार श्री गुलशन राय उपभोक्ता दिवस की थीम पर मुख्य भाषण देंगे। समारोह में राज्यों के उपभोक्ता मांमलों के मंत्री और सचिव, सांसद तथा उद्योग जगत मीडिया और उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसमें मुख्य रूप से डिजिटल बाजारों को ज्यादा पारदर्शी बनाये जाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस हर वर्ष पूरी दुनिया में उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है।