नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू आज आंध्रप्रदेश के विजयवाडा में कृष्णा नदी( राष्ट्रीय जलमार्ग-4) के मुक्तालय से विजयवाड़ा खंड में विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। श्री नायडू 1928.46 करोड़ रूपए की लागत से 415 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओ का उद्घाटन करेंगे और 2539.08 करोड़ रूपए लागत की 250 किलोमीटर की राष्ट्रीय परियोजनाओ की नींव रखेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, शिपिंग और जल संसाधन,नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री एन चंद्रबाबू नायडू भी उपस्थित रहेंगे।
आंध्रप्रदेश सरकार के साथ 14 अप्रैल,2016 को हस्ताक्षर किए गए सहमति पत्र के अनुसार राष्ट्रीय जलमार्ग 4 को तीन चरणों में विकसित करने का प्रस्ताव है।
• पहला चरण-मुक्तालय से विजयवाडा( कृष्णा नदी) – 82 किलोमीटर
• दूसरा चरण- विजयवाडा से काकीनाडा( इलूरू नहर और काकीनाडा नहर) और गोदीवरी का राजमुंद्री से पोलाल्वरम खंड- 233 करोड़
• तीसरा चरण- कोकूमूर नहर, बकिंघम नगर और कृष्णा और गोदावरी नदी( 573) का शेष खंड
उपराष्ट्रपति 3 अक्टूबर,2017 को पहले चरण का शिलान्यास करेंगे।परियोजना से इस क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति मिलेगी और इससे राजधानी अमरावती के शुरूआती विकास में सुविधा मिलेगी।
11 comments