नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि भगवान कृष्ण का ‘भगवद् गीता’ में परिणाम की चिंता किये बगैर ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि हम अपने कर्तव्यों का पालन करने और सही मार्ग पर चलने की शपथ लें।
उपराष्ट्रपति के संदेश का मूल पाठ निम्नलिखित है :
“मैं जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
देश भर में पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाये जाना वाला जन्माष्टमी का पर्व हमें भगवान श्रीकृष्ण के उत्कृष्ट जीवन की याद दिलाता है। भगवान कृष्ण द्वारा ‘भगवद् गीता’ में परिणाम के बारे में सोचे बिना ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने का शाश्वत संदेश संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस शुभ दिन के अवसर पर हम सब अपने कर्तव्यों का पालन करने और सही मार्ग पर चलने का संकल्प लें।
मैं कामना करता हूं कि जन्माष्टमी हमारे जीवन में शांति, सौहार्द, सद्भाव और समृद्धि लायें।”
1 comment