नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडु ने आंध्र प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और आंध्र केसरी तुंगुतुरी प्रकासम की जयंती पर आज अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
स्वतंत्रता आंदोलन में श्री प्रकासम द्वारा निभाई गयी महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे निष्ठा और ईमानदारी के प्रतिरूप थे। अपने समय के अन्य नेताओं की तरह उन्होंने भी अच्छी कमाई वाला वकालत का पेशा छोड़ दिया और आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। तंगुतुरी प्रकासम को आंध्र केसरी की उपाधि उस वक्त दी गयी जब उन्होंने साईमन कमिशन के मद्रास आगमन पर अपनी छाती खोलकर अंग्रेजों से गोली चलाने को कहा। उपराष्ट्रपति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें दिवंगत नेता के आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।