नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति श्री एम.हामिद अंसारी ने इस्टर के पावन अवसर पर लोगों को बधाई दी है। एक संदेश में उन्होंने कहा कि आइए, हम जाति, संप्रदाय एवं मजहब से इतर सभी मानवों की दिशा में करुणापूर्ण होने के द्वारा इस्टर का उत्सव मनाएं।
उपराष्ट्रपति के संदेश का मूल पाठ निम्नलिखित है :-
मैं इस्टर, जो कि प्रभु ईसा मसीह के पुनरुत्थान का प्रतीक है, के पावन अवसर पर अपने देश के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां देता हूं।
यह पावन अवसर हमें स्मरण दिलाता है कि प्रेम, नफरत से अधिक ताकतवर है।
आइए, हम जाति, संप्रदाय एवं मजहब से इतर सभी मानवों की दिशा में करुणापूर्ण होने के द्वारा इस्टर का उत्सव मनाएं। ईश्वर करे, यह पर्व हमारे जीवन में शांति और सद्भावना लेकर आए।