देहरादून: उत्तराखण्ड पर्वतीय आजीविका संवर्धन कम्पनी (उपासक), ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड शिल्प इम्पोरियम (उत्तराहाट), निकट आई.टी.पार्क, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून के प्रशिक्षण सभागार में आर-सेटी ओबीसी, देहरादून के माध्यम से दस दिवसीय डेरीफार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण दिनांक 6 सितम्बर से 15 सितम्बर तक सम्पादित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में चकराता (त्यूनी) एवम् कालसी विकास खण्ड के कृषकों/लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया।
15 सितम्बर को उक्त प्रशिक्षण का समापन श्री युगल किशोर पन्त, अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग एवम् प्रबन्ध निदेशक, उपासक द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण से सम्बन्धित सीख एवम् जानकारी लाभार्थियों द्वारा प्रबन्ध निदेशक, उपासक महोदय से साझा की गयी एवम् उक्त प्रशिक्षण के दौरान प्रबन्ध निदेशक महोदय द्वारा लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि प्रत्येक समूह को अपने व्यापार को सशक्त एवम् स्थायीकरण करने हेतु सी0सी0एल0 बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण के समापन के दौरान आर-सेटी के निदेशक श्री ललित गुप्ता एवम् उपासक से श्री विवेक कुमार उपाध्याय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री दुर्गा प्रसाद गैरोला, प्रबन्धक वित्त एवं प्रशासन, श्री अजय तिवारी, ग्रामीण वित्त समन्वयक, श्री धनंजय नेगी, परियोजना सहायक एवम् उपासक मुख्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ कर्मी उपस्थित थे।