श्रीलंका के वनडे और टी 20 टीम के कप्तान उपुल थरंगा ने क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अगले छह महीने तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रहने का फैसला किया है। जिसके बाद टीम के निवर्तमान चयनकर्ता सनत जयसूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाने वाली सीरीज के लिए घोषित 25 सदस्यीय टेस्ट टीम में थरंगा को शामिल नहीं किया है।
सफेद जर्सी में इस साल थरंगा का खेल औसत ही रहा है। 8 मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 430 रन निकले। लेकिन दूसरी तरफ वनडे क्रिकेट में टीम के हार के बाद भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। भले ही टीम को साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ 5-0 से हार मिली हो लेकिन थंरगा ने 47.21 के औसत से रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए घोषित 25 सदस्यीय टेस्ट टीम में से भी चयनकर्ताओं द्वारा छटनी की जाएगी और अंत में कुल 15 खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी।
पिछले दो साल से कंधे की चोट से जूझ रहे धम्मिका प्रसाद को भी इस टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा, इसमें कुशल सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा के नाम भी शामिल हैं। दौरे पर श्रीलंका अपना पहला डे-नाइट टेस्ट भी खेल सकती है।
पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर को होगी जबकि इसका अंत 10 अक्तूबर को होगा। दौरे में दो टेस्ट मैच होंगे जिनमें किसी एक टेस्ट को पिंक बॉल से खेला जाएगा।
श्रीलंका क्रिकेट ने टेस्ट श्रृंखला के लिए दिनेश चांदीमल की अगुआई में 25 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा की है।
बोर्ड ने बताया कि टीम अबु धाबी, दुबई और शारजाह में पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 मैच भी खेलेगी।
अधिकारी ने बताया कि तीसरा टी20 मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेला जाएगा लेकिन यह सुरक्षा अधिकारियों से स्वीकृति मिलने पर निर्भर करेगा।
श्रीलंका टीम (संभावित) : दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुशल सिल्वा, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमन्ने, निरोशन डिकवेला, सदीरा समरविक्रमा, रंगना हेराथ, सुरंग लकमाल, नुवान प्रदीप, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नादो, लाहिरु कुमारा, जेफरे वांडेर्से, मिलिंदा सिरिवर्दना, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा, दिलरुवान परेरा, मलिंदा पुष्पकुमारा, रोशेन सिल्वा, अकीला धनंजय, चारिथ असालंका, शमिंदा एरांगना और धम्मिका प्रसाद।