नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति श्री एम हामिद अंसारी ने मैनचेस्टर में हुए विस्फोट के बाद ब्रिटेन के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की है। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि उनकी भावना और प्रार्थना प्रभावित लोगों के परिजनों के साथ हैं तथा भारत के लोग ब्रिटेन की जनता के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
उप राष्ट्रपति के संदेश का मूल पाठ निम्नलिखित है:-
‘’मुझे ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक संगीत समारोह में हुए विस्फोट में निर्दोष नागरिकों के मारे जाने और घायल होने की खबर सुनकर अत्यंत दुख पहुंचा है।
मेरी भावना और प्रार्थना इस दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिजनों के साथ है। संकट की इस घड़ी में भारत की जनता ब्रिटेन के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है।‘’
9 comments