कभी पाकिस्तानी क्रिकेट के भविष्य के तौर पर उभरे विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल अब टीम से बाहर हैं और उनकी वापसी की उम्मीद भी दिन-ब-दिन धुंधली होती जा रही है। अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद जाहिद ने साफ तौर पर कह दिया है कि टीम को उमर अकमल की अब कोई जरूरत ही नहीं है।
जाहिद ने साफ तौर पर कहा है कि टीम में अब काफी प्रतिभाशाली और जुझारू खिलाड़ी हैं और उमर अब टीम में फिट नहीं हो रहे हैं। जाहिद पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम के युवा खिलाड़ियों से खासे प्रभावित हैं और उन्हीं को आगे बढ़ाने की वकालत कर रहे हैं। गौरतलब है कि खराब फिटनेस के कारण उमर अकमल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के ठीक पहले टीम से बाहर हो गए थे।
वहीं दूसरी ओर, सरफराज अहमद की कप्तानी से मोहम्मद जाहिद खासे प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “सरफराज होशियार और ईमानदार हैं। वो यकीनन अच्छे कप्तान हैं। उन्हें पर्याप्त वक्त दिया जाना चाहिए, ताकि वो खुद को साबित कर सकें।”
Source: Sports Wallah