लखनऊ: श्री शिवजीत तिवारी के ट्विटर हैण्डल @shivjeettiwari ls @upgovt@dgpup@uppolice को ट्वीट किया गया कि ‘‘हमने शायद यह छवि नहीं बिठाई पुलिस की, हमे साहस देने वाली पुलिस की तलाश है, लेकिन, यह तो कहीं उल्टा ही हुआ, अजीब है नैतिक रूप से,’’ शायद इसीलिए हर व्यक्ति थाने जाने से डरता है, के साथ फेसबुक का वीडियो का लिंक भी भेजा गया। उक्त ट्वीट प्राप्त होने पर मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उक्त लिंक को खोलकर देखा गया, तो मामला जनपद गाजीपुर का पाया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक द्वारा पीड़ित/आवेदक(बुजुर्ग) के साथ दुव्र्यवहार एवं अशब्दों का प्रयोग करते हुए वीडियो में दिखायी दे रहे हैं।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वीडियो में प्रभारी निरीक्षक मरदह जनपद गाजीपुर अरूण कुमार राय द्वारा दुव्र्यवहार किया जा रहा है।
पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उपरोक्त शिकायती ट्वीट का तत्काल संज्ञान लिया गया एवं उनके निर्देशानुसार मुख्यालय द्वारा उक्त ट्वीट को @ghazipurpolice को 10ः24 बजे रात्रि में आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया।
@ghazipurpolice द्वारा समय 10ः30 बजे रात्रि अपने ट्विटर हैण्डल से ट्वीट किया गया कि ‘‘प्रभारी निरीक्षक को निलम्बित कर दिया गया है तथा उनके विरूद्ध अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।’’