मुंबई: कुछ ही दिनों पहले यशराज फिल्म्स ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। जहां टाईगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन एक दूसरे के आमने सामने होंगे। इस प्रोजेक्ट का अभी नाम तय नहीं किया गया है लेकिन ये प्रोजेक्ट 2019 की 25 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा।
फिल्म में वाणी कपूर लीड रोल में हैं और फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्ट सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को एक साथ लाने के लिए सबसे जरुरी एक दमदार कहानी का होना जो दोनों एक्टर्स के साथ न्याय कर सके। उन्होंने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ‘इस स्थिति में स्क्रिप्ट का अह्म किरदार होता है क्योंकि दोनों एक्टर्स को लगना चाहिए कि उनका किरदार काफी मजबूत है। दो हीरो की फिल्मों में चैलेंज कास्टिंग नहीं स्क्रिप्टिंग होती है।’
आनंद पहले भी ऋतिक रोशन के साथ बैंग बैंग में काम कर चुकी है। एक बार कहानी पूरी हो जाने के बाद ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को ही फिल्म में होना था। दोनों की इमेज भी गुरु-शिष्य जैसी है। इसलिए उनके इस इमेज को दर्शकों के बीच ले जाना मुश्किल नहीं होगा। दोनों ने अपने अपने किरदारों को पढ़ा है और उन्हें पसंद भी आया है। दोनों के बीच किसी तरह का कॉम्पिटिशन नहीं है।’
हमने आपको पहले भी बताया था कि फिल्म में वाणी कपूर को कास्ट किया गया है। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ये ऋतिक-टाइगरकी फिल्म है जिसमें हम वाणी को कास्ट करना चाहते थे। उन्होंने भी फिल्म के लिए हां बोला है। उनकी डांस और परफॉर्मेंस सीन्स को और बेहतर करेगी। फिल्म में वाणी का कोई भी एक्शन सीन नहीं होगा।’
दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि वो ऋतिक और टाइगर को एक साथ देखना चाहते हैं।
filmibeat