देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री श्री मदन कौशिक ने आज नगर पालिका, ऋषिकेश, देहरादून में आयोजित मोदी फेस्ट में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा की गई।
उन्होंने मोदी फेस्ट मे उपस्थित जन समूह एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर नगर पालिका, ऋषिकेश में मोदी फेस्ट शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते तीन सालों में उल्लेखनीय कार्य किये हैं। इससे नये भारत के नव निर्माण की नींव पड़ी है। उन्होंने समारोह में कहा कि केन्द्र सरकार की डिजिटल इण्डिया, मेक इन इण्डिया, स्किल इण्डिया योजनाओं, स्वच्छ भारत अभियान तथा तमाम ऐसी 120 योजनओं को प्रदर्शित किया गया है। इस फेस्ट के माध्यम से उक्त योजनाएं बहुत तेजी से जनता में पहुचेगी। कार्यकर्ता इन योजनाओं का बारीकी से अध्ययन कर अपने-अपने वार्डों एवं बूथों पर पहुचाने का कार्य करें।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मा0प्रधानमंत्री द्वारा देश का कोई क्षेत्र एवं समुदाय नहीं छोड़ा है, जिस क्षेत्र के लिए योजना न बनी हो। ये योजनाएं धरातल पर पहुँच रही हैं। प्रधानमंत्री द्वारा खुद उक्त योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। विगत तीन वर्षों में जो योजनाए एवं परियोजनायें भारत सरकार ने दी हैं। उनसे पूरे देश का हर क्षेत्र लाभान्वित होगा। इन योजनाओं का सघन प्रचार-प्रसार कार्य कर्ताओं के माध्यम से मौहल्ला बूथ एवं वार्डों मे बतायेंगे तथा योजनाओं की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए लाभार्थियों को फार्म भरते हुए व्यक्तियों को लाभान्वित करेंगे। प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य मोदी सरकार कर रही है।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देश कि सरकार ने सेना को पूर्ण अधिकार दिये हैं, कि वह अपने विवेक से कार्य करें।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि मोदी फेस्ट में प्रदर्शित योजनाओं को आम जनता एवं आम जन मानस तक पहुचाने में अपना सकारात्मक सहयोग करें। जिससे मोदी जी द्वारा जो योजनाएं हर क्षेत्र के व्यक्ति के लिए बनाई गयी हैं उसका उन्हें लाभ मिले। उक्त योजनाएं घर-घर तक पहुचनी चाहिए। उन्होनंे इस अवसर पर कहा कि विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी जैसे व्यक्ति देवता बनकर हमारे बीच कार्य कर रहे है।
कार्यक्रम के पश्चात् कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक एवं अध्यक्ष विधानसभा श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल द्वारा श्यामपुर, ऋषिकेश में अनुसूचित जाति/जनजाति मण्डल मोर्चा के अध्यक्ष श्री भूमेश्वर(भूमि) के आवास पर जाकर भोजन भी किया गया। समारोह का संचालन जिला अध्यक्ष भाजपा श्री शमशेर सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा श्री सुदेरा खण्डवाल, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाअध्यक्ष श्रीमती कुसुम कटवाल, मण्डल महामंत्री श्री पंकज शर्मा, स्वर्ग आश्रम मण्डल के मण्डील अध्यक्ष श्री भरत शाह एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
1 comment