ऋषिकेश: स्वदेशी जागरण मंच एवं स्मृति विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ऋषिकेश में आयोजित स्वदेशी मेले में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी शामिल हुए। सात दिवसीय स्वदेशी मेला 10 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक स्वदेशी जागरण मंच की ओर से आयोजित किया गया है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि विदेशी व चीन के बने सामान का बहिष्कार करने के लिए हमें अपने अंदर सुसंस्कार एवं भारतीयता को बढ़ाते हुए स्वावलंबी बनना होगा। उसी से व्यक्ति निर्माण, समाज, परिवार, राष्ट्र का निर्माण होगा। तभी भारत देश का हर युवा व व्यक्ति अपनी संस्कृति को पहचानेगा। उन्होंने कहा कि आधुनिकिकरण के इस दौर में हर कोई पाश्चात्य संस्कृति को अपनाने की होड़ में लगा है। ऐसी स्थिति में हमारे देश के संसाधनों का घोर अपव्यय हो रहा है। अपने देश को प्रगति की राह पर लाने के लिए हम सबों को स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि स्वदेशी से एक ओर तो देश में बनी वस्तुओं का देश में उपयोग हो पाएगा और दूसरा उपयुक्त मूल्य का फायदा व्यवसायियों को मिल सकेगा। देश की अर्थव्यवस्था में भी इससे सुधार होगा। उन्होंने कहा कि स्वदेशी का अर्थ केवल विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करना नहीं है। स्वदेशी का अर्थ हर भारतीय वस्तु पर गर्व करना है।
सात दिवसीय स्वदेशी मेले में लोग स्वदेशी वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मेले में विदेशी भी आ रहे हैं और भारतीय उत्पादों की प्रशंसा कर रहे हैं। स्वदेशी वस्तुओं को लेकर आमजन में भी काफी जागरूकता आई है। मेला देखने आए लोगों ने बताया कि इस आयोजन से उन्हें न सिर्फ सस्ते और गुणवत्ता युक्त उत्पाद खरीदने को मिले बल्कि स्वदेशी उत्पादों का महत्व भी पता चला। यहां आकर ज्ञात हुआ कि यदि हम स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करें तो इससे अर्थव्यवस्था न सिर्फ मजबूत होगी बल्कि देश में रोजगार का भी सृजन होगा।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि देवेन्द्र जी, अनिता ममगांई जी, रामरतन रतुड़ी, विभाग प्रचारक सुनील जी, कवि श्रीकान्त जी, श्री हलधर जी, संयोजक सुरेन्द्र सिंह, कपिल गुप्ता, कृृष्ण सिंघल, नरेन्द्र राणा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।