ऋषिकेश: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भरत नगर कुम्हारवाला ऋषिकेश में स्वच्छ भारत मिशन व्यक्तिगत शौचालय निर्माण योजना के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु ओबीसी विधवा महिला प्रभा देवी के घर में श्रमदान भी किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि मार्च 2018 तक प्रदेश का शहरी क्षेत्र पूर्ण के खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) कर दिया जाए। प्रदेश का ग्रामीण क्षेत्र पहले ही खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति अति आवश्यक है। खुले में शौच की आदतों से न केवल अनेक रोग पैदा होते है बल्कि इसका व्यापक दुष्प्रभाव पर्यावरण तथा सभी प्राणियों पर पड़ता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत खुले में शौच की प्रथा से मुक्ति ने महाअभियान का रूप ले लिया है। प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ की गई हर प्रयास व पहल अभियान से महाअभियान बन रही है। स्वच्छता मिशन इसका एक उदाहरण है।
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा, जी.एम.वी.एन. के महाप्रबंधक श्री बी.एल.राणा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री अजय भट्ट सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय जनता उपस्थित थी।