ऋषिकेश: तीर्थनगरी में पिछले सात दिनों से गढ़वाल मंडल विकास निगम व परमार्थ निकेतन के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का मंगलवार को होली खेलने के साथ विधिवत समापन हो गया। योग महोत्सव में शामिल लोगों ने समापन पर होली से पूर्व रंगो और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ जमकर होली खेली। इस अवसर पर आयोजक व योग साधकों ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल उड़ाकर योग महोत्सव का समापन किया। बताते चलें की परमार्थ निकेतन में भारत सरकार के पर्यटन आयुष विभाग के साथ गढ़वाल मंडल विकास निगम ने संयुक्त रुप से अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया था जिसमें विश्व के 110 देशो से लगभग 2000 योग साधकों ने प्रतिभाग किया ।
समापन अवसर पर परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद मुनि साध्वी भगवती ने आज योग शाधकों के साथ जम कर फूलों की होली खेली। वही गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक केके गुप्ता, प्रबंध निदेशक बंसीलाल राणा, प्रबंधक तुलसी सिंह बिष्ट वरिष्ठ प्रबंधक विश्वनाथ बैंजवाल ने भी रंगों की होली साधकों के साथ धूमधाम से खेली। इसके बाद योग साधकों को योग महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रमाण पत्र भी दिए गए।