ऋषिकेश: ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र के गौरी माफी, टिहरी फार्म, साहिब नगर आदि क्षेत्रों में आयी बाढ का जायजा लेने आज उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल पहुंचे। इस दौरान एस0डी0एम0 ऋषिकेश हरिगिरी गोस्वामी सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
श्री अग्रवाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पर सुरक्षा दीवान न लगाये जाने पर अधिकारियों को लताड़ लगाई। नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा है कि बाढ के कारण अधिक भूमि कटान न हो इसलिए इस क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से सुरक्षा सम्बन्धी कार्य प्रारम्भ किये जाये। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक दिन के कार्य की प्रगति से मुझे भी अवगत कराया जाय। गौरी माफी क्षेत्र में आयी बाढ़ के कारण स्थानीय लोगों ने श्री अग्रवाल से सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की।
क्षेत्रीय विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने इस सम्बन्ध मंे जिलाधिकारी देहरादून एवं सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता से भी दूरभाष पर वार्ता की। इस अवसर पर सुदेश कंडवाल, अनिता कंडवाल, उपजिलाधिकारी हरिगिरी गोस्वामी, तहसीलदार रेखा आर्य, सिंचाई विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जिला पंचायत सदस्य रायावाला, संजय पोखरियाल, सामाजिक कार्यकर्ता रोहित नौटियाल, सरीता रतूडी, ग्राम प्रधान गौरी माफी, बलवन्त सिंह सन्धू, राजेन्द्र जोशी, सुरेन्द्र रावत पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला देवी, संजय भण्डारी, रजनी देवी, दिनेश रावत, ताजेन्द्र नेगी, आदि सहित अनेक लोग मौजूद थे।